डाला-सोनभद्र – चौकी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण नगर निवासी शीला पत्नी योगेश सिंह ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार शीला के चार बच्चे भी है पति बाजार गया था बड़ा लड़का भी बाहर था सीट के घर कमरे के अंदर बास की बल्ली से साड़ी के टुकड़े से

महिला का शव लटकता देख शीला के बेटी ने अगल-बगल बताया। सूचना के आधार पर आस पास के लोगो ने स्थानीय चौकी को सूचना दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मनोज ठाकुर ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई में लगे रहे। चौकी प्रभारी ने बताया की प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत होता नजर आ रहा है स्पष्ट जानकारी पोस्मार्टम के बाद बताया जा सकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal