प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ ने बरेका राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अवसर पर आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कार दिया

पुरूषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ ने बरेका राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अवसर पर आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कार दिया बनारस रेल इंजन कारखाना संरक्षा विभाग के तत्‍वावधान में दिनांक 4 से 10 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । जैसे चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता एवं नुक्‍कड़-नाटक का भी आयोजन किया गया था । आज दिनांक 11.04.2022 बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ ने सभी विजेताओं में प्रमाण-पत्र एवं पुरस्‍कार वितरण कर उनकी हौसला अफजाई की । उन्‍होंने अपने संबोधन में बच्‍चों के बहुमुखी प्रतिभा एवं कल्‍पनाशिलता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्‍चों ने बेहतरिन ढंग से संरक्षा से संबंधित पेंटिंग को केनवास पर उकेड़ा है, जो निश्चित रूप से बरेका कर्मचारियों में संरक्षा के प्रति जागरूकता लाएगा । साथ ही, बरेका के विभिन्‍न शॉपों में नुक्‍कड़-नाटक मंचन करने वाले कलाकारों की सराहना करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की तथा बच्‍चों में टॉफी वितरण किया । पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले सभी बच्‍चे काफी उत्‍साहित दिखे । कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से मुख्‍य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी.पटेल, उप मुख्‍य संरक्षा अधिकारी श्री यू.एस.श्रीवास्‍तव, जन सम्‍पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं संरक्षा अधिकारी अनुप सिंह वत्‍स, विजय यादव, प्रशांत चक्रवर्ती उपस्थित थे ।

Translate »