गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी अवई गुरुवार सायं 6 बजे गेहूं के कटे बोझ ट्रैक्टर ट्राली से ओभर लोडकर चालक ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था इसी दौरान विधुत खम्भो के तारों को नजर अंदाज करते

हुए लगभग 10 खम्भो के तारों को तोड़ते हुए चला गया। जिससे गुरमा मारकुंडी अवई इत्यादि जगहों का दो दिनों विद्युत प्रभावित हो गया। उक्त सम्बन्ध में विद्युत उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से अविलंब उचित कार्रवाई की मांग की है जिससे विद्युत आपुर्ति बहाल हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal