
डाला,सोनभद्र(जगदीश तिवारी, गिरीश)-विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठनअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61वा प्रांत अधिवेशन केपी कम्युनिटी हॉल प्रयाग राज में आयोजित किया गया था । जिसमें काशी प्रांत के 16 जिलों से लगभग 600 नए प्रतिनिधियों ने भागीदारी की एक दिवसीय प्रांत अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के विशेष अतिथि के रूप में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ हरेश प्रताप सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में प्रोफ़ेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे । जिसमें प्रांत की नई

कार्यकारिणी में सोनभद्र जिले से संगठन के प्रति समर्पण और निष्ठा को देखते हुए सौरभ सिंह पंकज को पुनः प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर डाला नगर के युवाओं में दिखा उत्साह वहीं युवा साथियों द्वारा प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में आज चूड़ी गली मोड़ पर जोरदार स्वागत के साथ मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान सौरभ सिंह पंकज जी ने कहा कि शिक्षा जीवन की शैली है और हम हर वर्ग तक समाज को पूर्ण रूप से शिक्षा के लिए जागरूक करते रहेंगे। इस मौके पर आशीष अग्रहरी अग्रहरि अमन अग्रहरि कुमार मंगलम तिवारी अक्षय राकेश पासवान कुश देव पांडे हिमांशु गोपाल महादेव करण राहुल धरमू हरिशंकर लव देव पांडे शिवम बरनवाल दीपक आदित्य तिवारी अक्षय खरवार आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal