वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी
साझा विरासत के साथ हम विकास की गति को आगे बढ़ा सकते हैं-योगी आदित्यनाथ
वाराणसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा रविवार को अपने धर्म पत्नी आरजू राणा देऊबा के साथ काशी (वाराणसी) आये काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन के पश्चात ताज होटल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक किया।
इस दौरान मंत्री के साथ आए डेलीगेट के लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत लगाव नेपाल के साथ है और नेपाली नागरिकों के प्रति हमारे देशवासियों में सद्भाव, सम्मान व लगाव रहता है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संवाद होना चाहिए। संवाद सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत के साथ जुड़कर व विकास के संबंध में होना चाहिए। यही दोनों देशों की जनता भी चाहती है। काशी-काठमांडू तथा अयोध्या-जनकपुर इस्टर सिटी है। साझा विरासत के साथ हम विकास की गति को आगे बढ़ा सकते हैं।उन्होंने कहा कि हमारे देश के हिंदू धर्मावलंबी नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, जनकपुर में मां जानकी के मंदिर में दर्शन के लिए लालायित रहते हैं नेपाल की नागरिक काशी व अयोध्या में आकर दर्शन को इच्छुक रहते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व उनकी विजन के अनुसार बौद्ध व रामायण सर्किट की योजना को आगे बढ़ाने के लिए एक और अध्यात्म और सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही साथ विकास की गति में भी तेजी लाई जा सकती है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अगर हम मिलकर आगे बढ़ेंगे, तो दोनों देश अपने नागरिकों के आस्था व विकास तथा रोजगार की संभावना पर कार्य कर सकते हैं।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को गुलाबी मीनाकारी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा एवं सिल्क का दुपट्टा तथा पनकी पत्नी धर्मपत्नी आरजू राणा देउबा को बनारसी सिल्क की साड़ी भेंट कर स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान किया।