पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध गांजा सहित बोलोरो को धरदबोचा..
सत्यदेव पांडेय
चोपन- सोनभद्र- स्थानीय हाथी नाला थाना क्षेत्र के मालोघाट टोल प्लाजा के पास छत्तीसगढ़ से मिर्जापुर तरफ जा रही बोलेरो को मुखबिर के सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने धरदबोचा।

मिली जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को अन्तर्राज्जीय गांजा तस्करो को 33.120 किग्रा अवैध गांजा के साथ बोलेरो को मालोघाट टोल प्लाजा के पास से समय करीब 12.15 बजे चार नफर तस्करो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार तस्करो ने पूछताछ के दौरान बताया कि उड़िसा के जनपद जगदलपुर से बस द्वारा गांजा अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ ले आया जाता है तथा छत्तीसगढ़ से बोलेरो वाहन उपरोक्त से बैग में भरकर मीरजापुर के थोक एवं खुदरा अवैध गांजा विक्रेताओं को बेचा जाता है । तस्करो द्वारा पूछताछ के दौरान दी गयी जानकारी के आधार पर गांजा तस्करी में शामिल अन्य तस्करो के विरूद्ध सुरागरसी पतारसी कर अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान एसएचओ मनोज कुमार सिंह थाना बभनी एसआई संतोष कुमार यादव थाना हाथीनाला हे० का० भरत यादव थाना बभनी हे० का० अक्षय कुमार यादव बभनी का० विनोद यादव बभनी का० शिवम सिंह थाना बभनी हे० का०विनोद यादव हाथीनाला का० तेरसू यादव थाना हाथीनाला शामिल रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal