पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाहीभू माफियाओं पर चला बुलडोजर

सिगरौली।थाना बरगवां क्षेत्र में 07 भू- माफियाओं के कब्जे से करोड़ों की शासकीय जमीन कराई गई खाली
मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा दिनांक 30.03.2022 को थाना बरगवां क्षेत्र में 07 भू- माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करीब 04 करोड रुपए की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इनके द्वारा लंबे समय से शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था। जिला प्रशासन ने इन्हें चिन्हित कर नोटिस दिया किन्तु अवैध कब्जाधारियों द्वारा सरकारी जमीन खाली नही किया गया जिसके बाद आज उनके द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर शासकीय जमीन को खाली कराया गया। बताया जाता है कि 07 अतिक्रमणकारियों द्वारा करीब 0.420 हेक्टेयर की जमीन पर अतिक्रमण किया जाकर रोड साईड की वेशकीमती जमीन मे लम्बे समय से ब्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था, जिसका मूल्य करीबन चार करोड़ रूपये थी।
बुुधवार सुबह ही एसडीएम श्री आकाश सिंह आईएएस के नेतृत्व में तहसीलदार सुश्री दिब्या सिंह , थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक आर0पी0 सिंह, नायब तहसीलदार राजकुमार रावत , राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी उज्जैनी विश्वनाथ परिहार, के साथ हल्का पटवारी मझौली, डगा, बडोखर, घिनहागांव, भलुगढ समेत भारी संख्या में पुलिस बल ग्राम उज्जैनी में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंच गए थे। जिनके द्वारा लगभग 08 घंटे की मशक्कत के बाद शासकीय जमीन पर कुल 07 आरोपियो द्वारा किए गये 22 कमरे रिहायशी एवं 04 कमरे गैर रिहायशी को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया । तथा 07 आरोपियो के विरूद्व थाना बरगवां मे धारा 447 भा0द0वि0 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

Translate »