पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी ।मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा आज राजकीय क्वींस इंटर कालेज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी पेपर किसी अन्य जिले से लीक होने का समाचार प्रकाशित होने की जानकारी पर अधिकारी द्वय अचानक क्वींस इण्टर कॉलेज पहुंचे और डीआईओएस से परीक्षा नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान बोर्ड की परीक्षाओं के पेपर की सुरक्षा के बारे में पूछताछ की।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के पश्चात् बताया कि जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों के बोर्ड के पेपर सील्ड रुम में सुरक्षा गार्डों की कड़ी निगरानी और 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की नज़र में हैं। शासनादेश के अनुसार सभी मानकों का अनुपालन करते हुए बोर्ड परीक्षा के पेपर रखे गये हैं।