डाला। आज संध्या कोटा के युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
अंकित कुमार (पूर्व कलसंकाय अध्यक्ष) ने कहा मुझे गर्व होता है अपने राष्ट्र के उन लोगो पर जिहोने देश को दिशा दिखाई मैं नमनः करता हूँ महान क्रन्तिकारी शहीद भगत सिंह,सुखदेव व

राजगुरु जैसे तमाम देशभक्तों को जिन्होंने हंसते हंसते अपनी आहुति देकर भारत को आजादी और 23 मार्च को ऐतिहासिक बना दिया। आतिश चंद्रवंशी (बीडीसी), सूरज शर्मा, दीपू शर्मा (पूर्व पुस्तकालय मंत्री),अखिलेश शर्मा(युवा समाजसेवी) ,राजू राठिया, सोनू पनिका रेवती रमण, आकाश कनौजिया, महेंद्र शर्मा, राहुल रामू सूरज भारती, विश्वा व अनेकों ग्रामवासी उपस्थिति रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal