कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा को लेकर संबंधितों की हुई समीक्षा बैठक
सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। राष्ट्र निर्माण हेतु लिये गये संकल्प को निभाने हेतु केन्द्र व्यवस्थापक के साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़े अधिकारी व कार्मिकगण जिले में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न करायें। पुलिस महकमा सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था एवं कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करते हुए इम्तेहान की पाकीजगी को बनाये रखने के लिए सभी प्रभावी कदम उठायें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी टीके शिबू ने माध्यमिक शिक्षा परिशद द्वारा हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट वर्ष-2022 के सम्बन्ध में इम्तेहान के इन्तेजामात,प्रश्न-पत्र- उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की मुकम्मल तैयारियों सम्बन्धी परीक्षा व्यवस्था से जुड़े केन्द्र व्यवस्थापकों के समीक्षा बैठक में दिये। जिलाधिकारी ने जिले के सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि वे अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के लिए बखूबी जिम्मेदारी निभाते हुए हर हाल में नकल विहीन परीक्षा करायें। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिला विद्यालय निरीक्षक के मांग के मुताबिक कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था के साथ ही रिजर्व कक्ष निरीक्षकों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थाओं के साथ पूरी सतर्कता के साथ परीक्षा को नकल विहीन कराने की हिदायत दी। कहा कि किसी भी हाल में प्रश्न पत्र लीक न होने पायें। इम्तेहान के सेन्टरों में आवासीय व्यवस्था नहीं होेगी। सीसीटीबी की रिकार्डिंग शत-प्रतिशत सुरक्षित रखी जाय। एक महीने की क्षमता का डीवीडी सीसीटीबी की व्यवस्था रखी जाय। बोर्ड परीक्षा के तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 24 मार्च, से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा जो 12 अप्रैल तक चलेगी।
इसमें जिले के 77 स्कूलों के इम्तेहान देने वाले 42 हजार 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 11 राजकीय कालेज , 10 अशासकीय सहायता प्राप्त व 56 वित्त विहीन मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चें शामिल होंगे। जिले में 77 एग्जाम सेन्टर बनाये गये हैं। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी घोरावल श्याम प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा जैनेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश, विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेटगण, जिले के सभी केन्द्र व्यवस्थापकगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिकगण आदि मौजूद रहें।