रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सोनभद्र में प्रस्तावित जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, पंचायत चुनावों में अनुसूचित जाति के

लिए आरक्षण के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। खरवार ने कहा कि जनजातीय विश्वविद्यालय बनने से क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने ही जिले में बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान दुद्धी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड, आदिवासी अधिकारी मंच के संयोजक उमाशंकर सिंह मरकाम, शनि उपाध्यक्ष और दीपक अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। वही सरकार से विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जल्द निर्णय लेने की अपील की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal