मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत भभाईच ग्राम सभा उपचुनाव के पश्चात शनिवार घोषित परिणाम में गीता देवी पत्नी राजेन्दर ने अपने प्रतिद्वंदी

कबुतरी देवी को 194 वोटों से हराकर प्रधान के पद पर निर्वाचित घोषित की गई। इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। गीता देवी प्रधान पद पर नवनिर्वाचित होने पर सभी ग्रामीण महिला पुरुषों ने जीत की खुशी का इजहार करते हुए बधाईयां भी दी।