डाला-सोनभद्र (जगदीश/अभिषेक)- घर के अन्दर साड़ी के सहारे फांसी पर झूली ग्राम पंचायत सदस्या को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के पतगड़ी की शनिवार को दोपहर बाद का बताया जा रहा है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार चोपन ब्लाक के कोटा ग्राम पंचायत के पतगड़ी टोले के वार्ड नंबर 9 की ग्राम पंचायत सदस्या मानकुवर(35) पत्नी

रामदयाल शनिवार को अपने घर में थी। मानकुवर के ससुर बाबू लाल ने बताया की दोपहर बाद तीन-चार बजे के मध्य घर के कोठे पर जाकर धरन में अपने ही साड़ी के सहारे गल्ले में फंदा डालकर अचानक झूल गई। घर के अन्दर मौजूद बच्चों ने अपनी माँ को झूलता देख चिखने चिल्लाने लगी। बच्चों की चिखपुकार सुन स्वजन मौके पर पहुचँ कर तत्परता दिखाते हुए मानकुवर को नीचे उतारा। जहाँ सांसे उसकी चल रही थी।गंभीर अवस्था में उसे एम्बुलेंस द्वारा चोपन सीएचसी ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना की जानकारी रविवार को कोटा ग्राम प्रधान प्रहलाद को देने के साथ ही पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal