
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान दिनांक 07 मार्च से 13 मार्च, 2022 तक आयोजित आईकॉनिक सप्ताह में विभिन्न परियोजनाओं में लगातार श्रम क़ानूनों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है |
इसी क्रम में गुरुवार को एनसीएल की अमलोरी व केंद्रीय कर्मशाला जयंत में कर्मियों, संविदा कर्मियों व संविदाकारों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948, वेतन भुगतान अधिनियम 1936 तथा ठेका श्रम (विनियमन और उत्सादन) अधिनियम, 1970 इत्यादि श्रम कानूनों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया |
कार्यशाला के दौरान श्री सुनील कुमार, उप मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय जबलपुर, सहायक श्रम आयुक्त केंद्रीय शहडोल श्री एमके दीक्षित एवं श्री प्रभात कुमार तिवारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय ), सतना ने उपस्थित श्रमिकों, संविदा श्रमिकों व संविदाकारो को श्रम कानूनों की विस्तृत जानकारी दी और उनके प्रश्नों का भी उत्तर दिया |
अमलोरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री सतीश झा एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने श्रम कानूनों, श्रमिकों के अधिकारों व संविदाकारों के दायित्वों के विषय में जानकारी दी |
केंद्रीय कर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में श्री संजय कुमार कुमार महाप्रबंधक, केन्द्रीय कर्मशाला, सभी विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे |

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal