घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा) । पूरे यूपी में जनता ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर विश्वास जताते हुए प्रचंड बहुमत के साथ विजय दिलाने का काम किया है। घोरावल विधानसभा से भाजपा ने एक बार फिर से अपने पुराने विधायक अनिल कुमार मौर्य के ऊपर विश्वास जताते हुए टिकट देकर मैदान में उतारा था पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए अनिल कुमार मौर्य ने विजय हासिल की। घोरावल विधानसभा
की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए पूर्व विधायक पर विश्वास जताते हुए प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाने का काम किया। जैसे-जैसे चुनाव की गिनती बढ़ती गई वैसे वैसे घोरावल विधानसभा की जनता में खुशी की लहर दौड़ती गई और शाम को जैसे ही विजय की घोषणा हुई घोरावल की जनता ने जगह जगह पर उत्साहवर्धन करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ डीजे की थाप पर नित्य करते हुए अपने विधायक के स्वागत में पलके बिछाए हुए खड़े हैं। शाहगंज की जनता उसरी पेट्रोल पंप ढोल
नगाड़े डीजे एवं बुलडोजर के साथ माननीय विधायक जी के स्वागत के लिए खड़ी है बता दें कि बुलडोजर बाबा की सरकार में बुलडोजर का बड़ा महत्त्व है ऐसा लगता है कि घोरावल विधानसभा से जितने भी भ्रष्ट लोग हैं उन पर बुलडोजर चलना तय है। घोरावल की जनता ने पुरजोर मत देकर अनिल कुमार मौर्य को एक लाख के ऊपर मतों से विजई बनाया है वही दूसरे नंबर पर सपा के प्रत्याशी रमेश चंद दुबे रहे एवं तीसरे नंबर पर बीएसपी प्रत्याशी मोहन कुशवाहा रहे।