जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु बैरियरों/पार्किंग स्थलों पर मजिस्ट्रेटों को किया गया तैनात

प्रतापगढ़ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 को कृषि उत्पादन राज्य मण्डी समिति महुली में सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी ने मतगणना को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मतगणना स्थल के वाह्य परिक्षेत्र में बैरियर/पार्किंग स्थलों पर मजिस्ट्रेटों को तैनात कर दिया है। उन्होने चिलबिला तिराहा पर बने ड्रॉप बैरियर पर प्रभारी मस्त्य पालन अधिकारी विकास सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने ड्रॉप बैरियर पर भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम डा0 रमेश चन्द्र, महुली नहर पर बने ड्रॉप बैरियर पर जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर, महुली बाजार तिराहा बैरियर पर भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय विनोद कुमार, पार्किंग स्थल एफसीआई गोदाम पर उपायुक्त श्रम एवं रोजगार इन्द्रमणि तिवारी, महुली नहर के पास बाग में बने पार्किंग स्थल पर उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया, रेखा सदन मैरिज हाल पार्किंग स्थल (दो पहिया वाहन पार्किंग हेतु) पर डीसी एन0आर0एल0एम0 डा0 नागेन्द्र नारायण एवं श्री पैलेस मैरिज लॉन पार्किग स्थल पर (प्रत्याशी/एजेण्ट के चार पहिया वाहन के पार्किंग हेतु) तहसीलदार (न्यायिक) सदर धीरेन्द्र कुमार को तैनात किया है। मतगणना के अवसर पर शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस/पी0ए0सी0 आदि बलों को तैनात किया गया है।

Translate »