विधानसभा दुद्धी 403 अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय झारखंड बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 32 ग्राम पंचायतों में सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से देर शाम लगभग 5:00 बजे तक बुथ के अंदर गए हुए मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया मतदान के दौरान विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान व पीएसी बल के साथ साथ बाहर से आए हुए फोर्स की गहन निगरानी से पूरा विंढमगंज का परीक्षेत्र शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने में सराहनीय रहा आज मतदान सलैयाडीह ग्रामपंचायत में 65%, मूडीसेमर ग्राम पंचायत में 73%, बुटबेढवा ग्राम पंचायत में 61%, बरखोरहा ग्राम पंचायत में 77 %, हरनाकछार ग्राम पंचायत में 74%, धूमा ग्राम पंचायत में 59 %, बैरखड ग्राम पंचायत में 71%, पकरी ग्राम पंचायत में 72 %, धोरपा ग्राम पंचायत में 75% ,धरतिडोलवा ग्राम पंचायत में 60%, घिवही ग्राम पंचायत में 57 % कोलिनडूबा ग्राम पंचायत में 72%, छतरपुर ग्राम पंचायत में 73 %, केवाल ग्राम पंचायत में 65% मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पडा आज मतदान के महापर्व पर जहां बुजुर्गों को उनके परिजनों के द्वारा मतदान स्थल तक ले जाकर मतदान कराया गया वहीं नवयुवक जिन का पहली बार मतदान करने का मौका मिला वह बहुत ही उत्साहित हो कर के अपना मतदान किए साथ ही साथ जहां कुछ मतदाताओं को बीएलओ व सफाई कर्मियों के द्वारा मतदान करने के लिए पर्ची दिया गया जब मतदाता पर्ची लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे तो मतदान कर्मियों के पास मौजूद वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं था तथा कुछ का नाम था तो डिलीट लिखा हुआ होने से दर्जनों मतदाता बैगर मतदान किए वापस हुए।

Translate »