एनटीपीसी सिंगरौली में 51 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में 51 वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन प्लांट परिसर में स्थित सेवा भवन पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई गई । इस वर्ष की राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस थीम ‘ सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओ को प्रोत्साहित करें ‘ पर आधारित थी ।

श्री जगदीश प्रसाद, अपर महा प्रबन्धक, सुरक्षा विभाग द्वारा वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट 2021 प्रस्तुत की गयी । जिसमें प्लांट की सुरक्षा गतिविधियां, सेफ्टी ट्रेनिग ,सुरक्षा पेप टाक, हेल्थ व वर्टिगो टेस्ट,फर्स्ट ऐड , फायर , नियर मिस व अन्य दुर्घटनाओं इत्यादि का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबन्धक एवं महाप्रबन्धक (ओ एंड एम) द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सुरक्षा सम्बोधन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होने मुख्य रूप से सुरक्षा के तीन “ई ई ई” पर चर्चा की 1. Engineering (इंजीनियरिंग) 2. Education (शिक्षा) 3 Enforcement (इन्फ़ार्समेंट) के महत्व को समझाया, साथ ही जॉब सुरक्षा विश्लेषण (जेएसए) की उपयोगिता को बताया ।

मुख्य अतिथि ने कहा कि एफजीडी प्रोजेक्ट एरिया में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है । कार्य के दौरान अपने व्यवहार को संयमित व संतुलित रख कर सुरक्षित कार्य करना चाहिए । उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओ को अपना ज्ञान सुरक्षा नियमो को समझने व उनका गंभीरता से पालन करने में लगाना चाहिए इससे सुरक्षा संस्कृति और अधिक विकसित होगी । इस अवसर पर श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), श्री बी एन झा, महाप्रबन्धक (मेंटेनेंस ) डा एस के खरे, महाप्रबन्धक (चिकित्सा सेवाएँ ) द्वारा सुरक्षा पर अपने बहुमूल्य विचार विचार प्रस्तुत किए गए ।

तत्पश्चात वर्ष 2021 मे विभिन्न विभागों में सुरक्षित कार्य करने वाले श्रेष्ठ एनटीपीसी कर्मचारी तथा श्रेष्ठ एजेंसी कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। सुरक्षा दिवस अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न सुरक्षा प्रतियोगिताओं (स्लोगन, क्विज़ व सुरक्षा सम्बोधन इत्यादि) के पुरस्कार विजेताओं को मुख्य महाप्रबन्धक व अन्य अतिथिगण द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गये ।

कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश प्रसाद , अपर महा प्रबन्धक, सुरक्षा विभाग द्वारा तथा कार्यक्रम का समापन श्री एस पद्मनाभन , उप महा प्रबन्धक- सुरक्षा द्वारा दिये गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। जिसमें सभी महाप्रबन्धक, अपर महाप्रबन्धक, एनटीपीसी कर्मचारी व एजेंसी कर्मचारियो ने हिस्सा लिया।

———————————-

Translate »