ज़ी टीवी के डीआईडी लिटिल मास्टर्स की वर्तिका झा ने वाराणसी में गिव-इंडिया द्वारा समर्थित गरीब बच्चों का पूरा किया डांस का सपना

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।ज़ी टीवी के डीआईडी लिटिल मास्टर्स की वर्तिका झा ने वाराणसी में गिव-इंडिया द्वारा समर्थित गरीब बच्चों का पूरा किया डांस का सपना

वाराणसी पिछले तीन दशकों से ज़ी टीवी देश के यंग टैलेंट को अपना सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग टैलेंट दिखाने के लिए एक ग्लोबल मंच उपलब्ध करा रहा है। ज़ी टीवी का सबसे प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस ने न सिर्फ कुछ बेहद प्रतिभाशाली डांसर्स और अभूतपूर्व डांसिंग स्टाइल्स पेश किए, बल्कि डांस के प्रति इंडिया की लगन का गवाह भी बना। दर्शकों को इस साल के जबर्दस्त टैलेंट के कुछ आकर्षक प्रोमोज़ दिखाने के बाद ज़ी टीवी अपनी पॉपुलर फ्रेंचाइज़ी डीआईडी लिटिल मास्टर्स के एक और सीज़न का स्वागत करने के लिए तैयार है। डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 का प्रीमियर 12 मार्च को होगा और इसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट का मजा बढ़ाते हुए जजों की तिकड़ी – रेमो डिसूज़ा, सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय टॉप 15 लिटिल मास्टर्स की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें आगे चलकर तीन टीमों में बांटा जाएगा और इन टीमों का नेतृत्व करेंगे जाने-माने कोरियोग्राफर – पॉल मार्शल, वैभव घुगे और वर्तिका झा। स्किपर्स कहलाने वाले ये तीनों डांसिंग स्टार्स कंटेस्टेंट्स का मार्गदर्शन करेंगे और इस शो में उनके सफर के दौरान उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स ने डांस के प्रति इस सच्ची लगन को देश के हर कोने और हर गली में पहुंचाने का फैसला किया है, जहां रहने वाले नन्हें लड़के-लड़कियां दिल से डांस करने का सपना देखते हैं। इसके लिए डीआईडी लिटिल मास्टर्स ने भारत के सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय दानदाता मंच गिव-इंडिया के साथ साझेदारी की है। इस अभियान के अंतर्गत इस शो की स्किपर वर्तिका झा ने वाराणसी में इस एनजीओ के 35 गरीब बच्चों के लिए डांस वर्कशॉप की, जिनमें डांस की लगन तो है, लेकिन उन्हें डांस के प्रति अपना प्यार जताने के लिए अब तक कोई मंच नहीं मिला था। उन्होंने दिव्यांग बच्चों समेत हर बच्चे पर खास ध्यान दिया और उन्हें बॉडी मूवमेंट से पहले एक्सप्रेशंस सिखाए। हर बच्चे ने डांस के बारे में कुछ नई चीज सीखी। उन्होंने एक्सप्रेशन के प्रभाव के बारे में जाना और डांसिंग की खुशी सेलिब्रेट की।

इस साझेदारी को लेकर गिव-इंडिया के सीओओ सुमित तायल ने कहा, ‘‘गिव-इंडिया डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स जैसे पॉपुलर शो से जुड़कर बेहद खुशी महसूस कर रहा है। महामारी की वजह से बच्चे पिछले दो सालों से ज्यादा समय से इस तरह के इवेंट्स से वंचित थे। लेकिन अब चूंकि ज्यादातर पाबंदियां खत्म हो चुकी हैं, तो हमें उम्मीद है कि हमारी सहयोगी एनजीओ के बच्चे बड़ी संख्या में भाग लेंगे और भारत के कुछ बेहतरीन कोरियोग्राफर्स से डांसिंग की खास बातें सीखेंगे और एंजॉय करेंगे।‘‘

अपनी यात्रा को लेकर वर्तिका झा ने कहा, ‘‘मुझे इन बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। जब मैंने इस सेशन की तैयारी की, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं इन छोटे बच्चों की टीचर हूं। लेकिन आज जब मैं मुंबई लौट रहीं हूं और डीआईडी लिटिल मास्टर्स के सेट पर वापसी कर रही हूं तो मैं एक नए इंसान के रूप में लौट रही हूं, जिसमें अपनी कला के प्रति पहले से ज्यादा वफादारी, प्यार और सम्मान है।‘‘ उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस दिन की सबसे अच्छी बात यह थी कि मुझे बच्चों से कहना ही नहीं पड़ा कि वे खुलकर डांस करें। वो पहले ही दिल खोलकर डांस कर रहे थे। उन्हें देखकर मैं भी बच्ची बन गई। हम सभी ने दिल से डांस किया और हम इतने खुश थे मानो गम का नामोनिशान ही नहीं था।‘‘

Translate »