पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
अद्भुत और अकल्पनीय हो गया बाबा का दरबार
- स्वर्ण मंडन के बाद प्रधानमंत्री ने की बाबा विश्वनाथ की पूजा – रविवार की शाम बाबा दरबार पहुंचे थे प्रधानमंत्री
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर के गर्भ गृह में चल रहे स्वर्ण मंडन के कार्य के पूर्ण होने के पश्चात पहली बार पूजा करने पहुंचे प्रधानमंत्री ने इस कार्य को देखते हुए कहा कि अद्भुत और अकल्पनीय कार्य हुआ है। स्वर्ण मंडन से विश्व के नाथ का दरबार एक अलग ही छवि प्रदर्शित कर रहा है।
प्रधानमंत्री शाम करीब 6 बजे मंदिर परिसर पहुंचे विश्वनाथ द्वार से प्रवेश करने के पश्चात मंदिर परिसर के उत्तरी गेट से गर्भगृह में प्रवेश किए। मंदिर के अर्चक सत्यनारायण चौबे, नीरज पांडे और श्री देव महाराज ने बाबा का षोडशोपचार पूजन कराया। पूजन के पश्चात प्रधानमंत्री ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ से जनकल्याण की कामना की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने परिसर के अंदर चारों ओर लगे स्वर्ण के कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि दीवारों पर उकेरी गई विभिन्न देवताओं की आकृतियां स्वर्णमंडन के बाद और भी स्पष्ट प्रदर्शित हो रही हैं। स्वर्ण मंडन के बाद गर्भ गृह की आभा कई गुनी बढ़ गई है। उन्होंने बाबा को प्रणाम किया और मंगल कामना करते हुए मंदिर से बाहर आए। इस दौरान परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव तो मंदिर में उपस्थित सेवादारों ने डमरु बजाकर उनका भव्य स्वागत किया। परिसर में उपस्थित शास्त्रियों ने मंगलाचरण कर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। पूजन के पश्चात प्रधानमंत्री को अंगवस्त्रम और मोमेंटो भेंट किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने गंतव्य को रवाना हो गए।