वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। निर्वाचन आयोग द्वारा वाराणसी में नियुक्त विशेष व्यय प्रेक्षक बीआर बालकृष्ण शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन व्यय लेखा के प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विशेष व्यय प्रेक्षक को निर्वाचन व्यय लेखा के प्रगति के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। तत्पश्चात संबंधित नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने निर्वाचन कार्य से संबंधित दायित्वों के बारे में जानकारी दी। सहायक व्यय प्रेक्षकों ने भी अब तक के प्रगति के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। कतिपय सहायक व्यय प्रेक्षकों ने सोशल मीडिया पर हो रहे प्रचार प्रसार के संकलन की व्यवहारिक परेशानी के संबंध में अवगत कराया। विशेष प्रेक्षक ने सभी सहायक व्यय प्रेक्षको को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लीड बैंक प्रबंधक को बैंको के सभी संदिग्ध लेन-देन पर पैनी नजर रखने पर विशेष जोर देते हुए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न होने की हिदायत दे। उन्होंने जीएसटी, इंफोर्समेंट एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोशल मीडिया के नोडल अधिकारी को सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी से सीविजिल एप एवं कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर से प्राप्त होने वाली शिकायतों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह से निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों के कार्मिकों के खानपान सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कार्मिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। बैठक में व्यय प्रेक्षक पशुपति नाथ पांडेय, उमेश अग्रवाल एवं सुशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।