पोलिंग बूथों के अंदर मोबाइल फोन पूर्णतः वर्जित रहेगा-जिला निर्वाचन अधिकारी
मण्डलायुक्त ने माॅकपोल को समय से कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज मण्डलायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बसों में पार्टी रवानगी की स्थिति का भी लिया जायजा
मण्डलायुक्त संजय गोयल, एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी डाॅ0 राकेश सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री शनिवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी की रवानगी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एम0एन0एन0आई0टी0 जहां से फाफामऊ एवं सोरांव विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होना था, वहां पर पहुंच कर आर0ओ0/ए0आर0ओ0 तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा करायी जा रही पोलिंग पार्टियों की रवानगी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। तत्पश्चात उन्होंने एम0एन0आर0आई0पी0टी0 प्रिंटिंग कालेज पहुंचे, जहां से फूलपुर विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी की रवानगी की जानकारी लेते हुए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी क्रम में परेड ग्राउंड पहुंचकर हण्डिया, प्रतापपुर, करछना, मेजा, कोरांव एवं बारा विधानसभा की पोलिंग पार्टिंयों की रवानगी की व्यवस्थाओं एवं कार्रवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा पीठासीन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की जो गाइड लाइन है, उसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क, सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग आदि का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसी को भी बूथ के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा तथा किसी को भी सेल्फी लेना होगा, तो पोलिंग बूथ के बाहर जहां सेल्फी प्वाइंट होगा, वहीं पर सेल्फी आदि ले सकेंगे। इसी क्रम में के0पी0 इण्टर कालेज पहुंचकर वहां से तीन विधान सभा इलाहाबाद उत्तरी, इलाहाबाद दक्षिणी, इलाहाबाद पश्चिमी की पोलिंग पार्टी रवानगी की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सकुशल एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए कहा है। सायं 04ः30 बजे तक पोलिंग पार्टियों की रवानगी सुनिश्चित करा दी गयी है।