भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृष्णशिला परियोजना में मंगलवार को कंपनी के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने 100 टन क्षमता के 2 डंपर को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया । इस अवसर पर कृष्णशिला क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एस पी सिंह, परियोजना अधिकारी, स्टाफ ऑफिसर एंव अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
डंपर खदानों में प्रयुक्त होने वाली एक भारी मशीन है जो कोयला व अधिभार की ढुलाई के लिए प्रयोग होते है । नई मशीनों की तैनाती से उत्पादकता व सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सकती है। एनसीएल अपने बेड़े में लागातार नई मशीनें जोड़ रही है।
गौरतलब है कि कृष्णशिला क्षेत्र एनसीएल की एक उत्तरप्रदेश स्थित परियोजना है जिसको चालू वित्त वर्ष में 7 मिलियन टन उत्पादन एवं प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है। अभी तक परियोजना ने 6.40 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर लिया है।