समर जायसवाल-

दुद्धी सोनभद्र वैवाहिक कार्यक्रम में सजकर अनिल कुमार अग्रहरि एडवोकेट पुत्र केशव राम निवासी ग्राम निमियाडीह दुद्धी सोनभद्र की हुंडई वेन्यू कार इच्छीतापुरम होटल के समीप खड़ी थी कि अचानक फूल मालाओं से सजी गाड़ी में अचानक आग लग गया l गाड़ी में लगभग 3 वर्ष का बच्चा मौजूद था और ड्राइवर गाड़ी को लॉक कर शादी के लिए झारखंड से आई लड़की को ब्यूटी पार्लर में सजाने परिजन लेकर गए थे, कि अचानक कार से धुआं निकलता देख गाड़ी में बैठे बच्चे के शोरगुल से स्थानीय मौके मोहम्मद फैयाज पुत्र अयूब निवासी ग्राम खजुरी दुद्धी सोनभद्र द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़ने का प्रयास कर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की गई परंतु हाथ से शीशा नहीं टूट सका मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने फैयाज को पत्थर दिया जिससे शीशा तोड़ा जा सका और लॉक गाड़ी का खोलकर बच्चे को निकालने का साहसिक प्रयास जांबाज फैयाज द्वारा किया गया, स्वतंत्र पत्रकार समिति
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal