
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12/02/22 को थाना अजाक के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगरौली में जनचेतना शिविर का आयोजन किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री रितेश कुमार शिव ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों से सीधे संवाद किया। उनके द्वारा बच्चों को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, पुलिस की कार्यप्रणाली, चाइल्ड हेल्पलाइन, समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता आदि विषयों पर जानकारी दी गई। विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी प्रश्नों पर भी मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों को पेन-कॉपी वितरित कर व बच्चों के साथ भोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक श्री आर पी रावत, चौकी प्रभारी नौडिहवा उप निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र धुर्वे, विद्यालय प्राचार्य श्री आर के कस्तवार एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal