दादर से रामपुरवा तक 6.5 किमी सड़क बनवा रहा एनसीएल अमलोरी

भारत की अधिकतम जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और सड़कें इन लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी अनेक मूलभूत जरूरतों से जोड़ने की सबसे अहम कड़ी हैं | सड़कें आधारभूत ढांचे का एक महत्वपूर्ण अंग हैं जिससे किसी भी क्षेत्र व देश के सतत विकास को गति मिलती है | इसी को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) ने गाँव जोड़ो अभियान के तहत आस पास के क्षेत्र में विगत 6 वर्षों में 180 किलोमीटर से अधिक सड़कें बनवाई हैं |

इसी क्रम में एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र के सौजन्य से सीएसआर के तहत रामपुरवा से बैगा टोला होते हुए दादर तक 6.5 किमी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है ।

ट्रांसफॉर्म सिंगरौली के तहत एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र और जिला प्रशासन के बीच 6.5 किमी सड़क निर्माण के लिए 5.29 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन हुआ था । अनुबंध के अनुसार इसका निर्माण मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीपीआरडीए) द्वारा किया जा रहा है जिसके मार्च 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।

इस सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों को दैनिक आवागमन के लिए बेहतर सड़क मिलेगी और साथ ही यह लोगों को सरकारी सुविधा केन्द्रों, विद्यालयों, अस्पतालों व बाज़ारों से जोड़ेगी जिससे आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक गतिविधियां ज़ोर पकड़ेंगी |

गौरतलब है कि एनसीएल की गाँव जोड़ो मुहिम के तहत अमलोरी क्षेत्र ने पूर्व में चिनगी टोला से एनएच 75, खमहरिया से परसदेही, जरहा , कचनी से घसिया बस्ती रोड तथा वार्ड 25, वार्ड 26, वार्ड 28 में सड़कों का निर्माण भी करवाया है |

Translate »