दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा की आरती में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को किया गया नमन माँ गंगा की आरती रही समर्पित

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा की आरती में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को किया गया नमन माँ गंगा की आरती रही समर्पित

दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आज माँ गंगा की आरती भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित रही साथ ही मोक्ष दायनी माँ गंगा के तट पट दीपों से स्वर की देवी को दीपांजलि दी गई। व माँ गंगा में दीप दान पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना भी की गई।कोरोना कॉल में पीछे कुछ हफ़्तों से माँ गंगा की आरती सांकेतिक रूप से सम्पन्न की जा रही है। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव व भव्या रूपानी उपस्थित थी।

Translate »