कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)
कोन(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा टोला भुईयां बस्ती में संदिग्ध परिस्थित मिला महिला का शव क्षेत्र में सनसनी वयाप्त है।वही शव को कब्जे में ले पुलिस जाच में जुटी ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कचनरवा टोला भुईयां बस्ती निवासी मंजू देवी 22 वर्ष पत्नी रविशंकर भूईयां का शव अपने की कमरे मे बडेर से लटकते देख गांव मे सनसनी फैल गयी। सूत्रों की माने तो आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। सूचना मिलते ही कोन पुलिस एस एस आई अफरोज अहमद मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर परिजनों से पुछताछ कर रहे है। । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की कारण स्पष्ट हो जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal