गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव के टडहरिया टोले में बुधवार की देर रात दम्पति पति-पत्नी का शव उन्हीं के घर में बांस के बडेर में रस्सी के सहारे लटकता मिलने से गांव मे अपरा तफरी मच गयी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल चोपन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर स्थिति का जायजा लेते हुए दोनो शवो को उतार कर अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई मे जुट गयी है। बताया जाता है चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव निवासी किशन पुत्र(22) लक्ष्मण उसकी पत्नी शिवकुमारी (19) अपने ही घर मे कुर्सी के सहारे बाँस के बल्ली मे रस्सी के फंदा से झूलते मिले रात्री लगभग 9:00 बजे परिवार के अन्य सदस्यों ने इनको आवाज लगाई दरवाजा न खुलने पर परेशान होकर किसी प्रकार से दरवाजा को खोलकर देखा तो आवाक रह गये घटना की जानकारी होते ही पुरे गांव मे सनसनी मच गयी लोगो की भीड उमड़ पड़ी। गांव के लोगो के मुताबिक मृतक दंपति में कुछ समय से आपस में बाद विवाद चल रहा था हालकी सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी ने बताया है कि मृत दम्पति का शव कब्जे मे लेकर गहनता से जांच कर दोनो शवो को अंत परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।जिससे मौत का असल कारण स्पष्ट हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal