अगोरी बालू साईट पर पहुंची संयुक्त खनन टीम, हजारों घन मीटर अवैध खनन कि पुष्टि

सत्यदेव पांडे
चोपन-सोनभद्र- जुगैल थाना क्षेत्र के अगोरी में चल रही बालू साईटो पर वुधवार को खनन विभाग की सयुंक्त टीम शिकायत के बाद पहुंची जहाँ पर हजारों घन मीटर अवैध किया हुआ पाया। एक पट्टाधारक द्वारा अपने तय सिमा से हटकर प्रतिबंधित क्षेत्र सिमा में घुसकर बालू का खनन मशिनो के द्वारा कराई जा रही थी जिससे राजस्व के नुकसान के साथ ही अवैध

खनन किया जा रहा है जिसके बाद वुधवार को पहुंची टीम ने बाकायदा नापी कराई उसके बाद रास्ते को मशीन से खोदवा दिया गया उधर सयुंक्त टीम के द्वारा नापी किये जाने के समाचार से अन्य पट्टाधारको में हड़कंप की स्तिथि बनी रही। गौरतलब है कि लंबे समय के इंतजार के बाद बालू की साईटे तो चालू कर दी गई परंतु अवैध खनन की पर लगाम नही लगाया पा रहा है। इस संबंध में खान अधिकारी सोनभद्र बात किया गया तो उन्होंने अवैध खनन कि पुष्टि करते हुए करवाही करने की बात कही जिससे कि चर्चाओं का बाजार गर्म है करोड़ों राजस्व कि चोरी करने वाले खनन माफियाओं पर गाज गिरती कि सिर्फ खाना पूर्ति कि जा रही।

Translate »