सागोबाध-सोनभद्र- (विवेकानंद) बभनी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैना में आज दोपहर करीब दो बजे युवा क्रिकेट टूर्नामेंट खेल का उदघाटन कर खेल शुरू कराया। मैच दो टीमों के बीच लाम्बी बनाम मनरूटोला के द्वारा खेला गया। जिसमें लाम्बी का टीम पहले बल्लेबाज करते हुए 88 रन बनाकर

अपनी पाली की समाप्ति की और मनरूटोला की टीम 65 रन पर ही आल आउट हो गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरी राम चेरो, प्रधान रामरतन प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर, अयोध्या व बुधीनारायण क्षेत्र पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ म्योरपुर ब्लाक प्रमुख कामेश्वर प्रसाद, मंशाराम , दिनेश कुमार पाण्डेय अवधेश नारायण बासुदेव तपा सिंह रामजतन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal