पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी ।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज पहड़िया मण्डी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया जहां जनपद के आठो विधानसभा की ईवीएम मशीनों को मतगणना हेतु सुरक्षित रखा जायेगा, मतदान के पश्चात् मतपेटियों को जमा किये जाने हेतु पर्याप्त टेबल लगाये जाने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए तथा यहीं पर मतगणना भी करायी जायेगी।
मण्डी में स्थित उ.प्र. राज्य भंडारण निगम के गोदामों का निरीक्षण करते हुए आठों विधानसभा की गिनती सुचारू तरीके कराने के लिए गोदामों की नापी करा कर देखा कि कितने टेबुल लगा कर सुरक्षित और सुविधापूर्वक मतगणना करायी जा सकती है। इसके अलावा अजगरा तथा शिवपुर विधानसभा की पोलिंग पार्टियों को भी मण्डी स्थल से ही रवाना किया जायेगा। गाड़ियों की पार्किंग के लिए उचित स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया।
मण्डी के सचिव को सफाई और स्ट्रीट लाइटें अभी से चेक करा कर ठीक कराने का निर्देश दिया।