घर के बढेर में किशोरी ने लगाया फांसी, मौत

मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी का

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी में रविवार दोपहर दो बजे के आस पास कटबनवा मोड़ स्थित अपने घर मे अज्ञात कारणों से किशोरी ने अपने ही दुप्पटे से फांसी लगा ईह लीला समाप्त कर लिया फन्दे पर झूलता देख घर वालो ने शोर मचाया शोर सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुच जब तक कुछ कर पाते किशोरी की मौत ही गयी थी ग्रामीणों ने तुरन्त सूचना

म्योरपुर पुलिस को दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। म्योरपुर थाने के एसएसआई ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक किशोरी की पहचान नीतू पुत्री राजेन्द्र शर्मा के रूप में हुई है मौत के कारणों का पता नही चल सका है पी.एम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा किन कारणों से मौत हुआ।

Translate »