ओम प्रकाश रावत विंढमगंज/सोनभद्र,
विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा पंचायत भवन एवं गांधी पार्क में ध्वजारोहण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम ध्वजा रोहन का कार्यक्रम ग्राम सभा बुटवेढवा पंचायत भवन में झंडा फहराया गया एवं उसके पश्चात गांधी पार्क के अंदर ध्वजा को फहराया गया। ग्रामसभा बुटवेढ़वा के तारा देवी प्रधान के द्वारा झंडे को सलामी दिया गया, उसके बाद अतिथि के रूप में आए दिनेश प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर राज

कपूर, संजय गुप्ता इन लोगों के द्वारा गांधी जी के प्रतिमा पर फूल माला तिलक लगाकर उनको भी याद किया गया। इसके बाद भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए राष्ट्रगान प्रारंभ किया गया एवं हमारे देश के अमर शहीदों के नाम सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह ,आदि देश के सपूतों का अमर रहे का नारा गूंजता रहा। भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा मंच संचालन किया गया। इसी मौके पर ग्राम सभा के सम्मानित गणमान्य नागरिकों के द्वारा भाषण दिया गया, इसी मौके पर पधारे डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने गणतंत्र दिवस की बधाइयां दिया गया और एक स्वच्छ भारत के निर्माण में सभी लोगों को सहयोग करने के लिए अपील की उन्होंने स्वच्छ भारत के बारे में प्रधानमंत्री की योजना स्वच्छ भारत चला है

उसके पालन करने को बताया गया कि अगर हमारा गांव स्वच्छ रहेगा तो हम स्वच्छ रहेंगे हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा स्वच्छ मस्तिष्क में स्वच्छ मन का निवास होगा तो स्वच्छ भारत का निर्माण होगा,आशीष जैसवाल ने ग्रामसभा बोर्ड बूटवेढ़वा मे विकास के बारे में चर्चा किए और गणतंत्र दिवस के बारे में उन्होंने समझाया की गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है इसी मौके पर डॉक्टर राज कपूर ने भी इस भारतीय पर्व के मौके पर ग्राम वासियों को बधाई दी। इसी क्रम में रामचंद्र जायसवाल ने सभी ग्राम सभा के सदस्य एवं प्रधान को बताया कि आप अपनी जिम्मेवारी को समझें और ग्राम सभा के विकास में सहयोग करें और ग्राम सभा के विकास कैसे हो इसके बारे में बताएं इसी क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता ने कहा की ग्राम सभा में जो भी आवश्यकता होगी विकास कार्य में आप सभी लोग सहयोग करें कि ताकि सर्वांगीण विकास हो सके ग्राम प्रधान तारा देवी के द्वारा सभी को बधाइयां देने के पश्चात उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम लोग इसलिए मनाते हैं की 26 जनवरी 1950 को हमारा भारत का संविधान को लागू किया गया था तथा सभा का समापन किया गया, एवम् मिष्ठान वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित राकेश केसरी भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेशप्रसाद गुप्ता ,बद्री केसरी, रामसेवक , मनोज रंगीला, जिद्दन लाल,आशीष जायसवाल, नवल गुप्ता, त्रिभुवन भारती,संजय साजन, विनोद पासवान ,प्रेमचंद उपाध्यायग्राम प्रधान तारा देवी ,प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, सारिका कुमारी ,राकेश गुप्ता ,वार्ड सदस्य संतोष कुमार रावत,संजीत गुप्ता, मुन्ना भगत, कामेश्वर यादव ,नंदलाल, ,नंदकुमार, गुलाब बैठा, बंटी रावत ,छाया देवी ,माया देवी, विनीता देवी, अजीत जयसवाल, राकेश केसरी उर्फ गुल्लू जगतजयसवाल, दीप रतन, डा राज कपूर, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता , नंदकिशोर गुप्ता,अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal