दोषी अधिकारियों ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तारी करने का प्रयास योगी सरकार और उनके अधिकारियों ने नहीं किया
कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के पट्टी परवेजा बाद गांव में नाली की खुदाई जेसीबी मशीन से करने के दौरान मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिससे पूरा परिवार मकान में दब गया हादसे में रीना देवी पत्नी आशीष कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई और उनकी बेटी ऋषि गंभीर हालत में घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है कि इस हादसे में परिवार के अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और विभागीय ठेकेदारों की घोर लापरवाही उजागर हुई है पट्टी परवेजा बाद गांव से जलीलपुर तक सड़क बनाए जाने के बाद सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार से कराया जा रहा था सड़क और ग्रामीणों के आवास के बीच जगह की कमी होने के बाद भी नाली निर्माण में ठेकेदार ने जेसीबी मशीन से नाली की खुदाई शुरू कर दी ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया लेकिन ठेकेदार की दबंगई के आगे ग्रामीणों की एक नहीं चल सकी जेसीबी चालक लापरवाही से नाली की खुदाई कर रहा था जेसीबी मशीन ने महिला के मकान के दीवाल की नींव को खोद दिया जिससे महिला के मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी हादसे में पूरा परिवार दीवाल के मलवे में दब गया और एक महिला की मौके पर तड़प तड़प कर मौत हो गई
ठेकेदार की लापरवाही के बाद बेवजह महिला की मौत के बाद अब सवाल उठता है कि क्या किसी को मौत देने के बाद गांव का विकास कराया जाना जायज है और यदि किसी को मौत देकर के गांव का विकास कराना जायज नहीं है तो ठेकेदार से मिल कर विभागीय अधिकारियों ने कैसे कार्य योजना बनाई जिससे खुदाई के समय मकान की दीवार गिर गई घटना को 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक दोषी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें निलंबित कर उनकी गिरफ्तारी करने का प्रयास योगी सरकार और उनके अधिकारियों ने नहीं किया है आखिरी महिला की मौत के बाद दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने में हीला हवाली क्यों हो रही है मामले में समाजवादी पार्टी के एक नेता की भी भूमिका सवालों के घेरे में है सपा नेता इस सड़क के नाली निर्माण के ठेकेदार हैं नाली खुदाई के दौरान मकान की दीवार गिर जाने से महिला की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता ठेकेदार जेसीबी संचालक और जेसीबी चालक की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है यदि रीना देवी की मौत के मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच कराई तो समाजवादी पार्टी के ठेकेदार नेता जेसीबी संचालक जेसीबी चालक के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर होना तय है लेकिन क्या इन दोषियों पर मुकदमा दर्ज होगा और इन दोषियों की गिरफ्तारी होगी पीड़ित परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।