
इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जनपद में लगातार की जा रही पैदल गस्त के क्रम में बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट सदर इटावा क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पैदल गस्त कर लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया तथा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भय मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक करने के लिए जनता के लोगों से संवाद किया गया।
पैदल गश्त के दौरान ही अधिकारी गण द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न शराब के ठेकों के प्रपत्रों/ बारकोड आदि को चेक किया गया और ठेका संचालकों पूरे को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए।
इस पूरे पैदल गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, कंपनी कमांडर सीआरपीएफ के साथ भारी संख्या में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल शामिल रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal