
निर्वाचन कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा-जिलाधिकारी
प्रयागराज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को संगम सभागार में स्कूलों के प्रबन्धकों एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को निर्वाचन कार्यों में सहयोग प्रदान करने को कहा तथा जिन कालेजों में जो भी बसे व अन्य वाहन है, आवश्यकतानुसार उसे निर्वाचन से सम्बद्ध किया जायेगा। उन्होंने सभी आरटीओ, एआरटीओ को निर्देशित किया है कि इसकी सूची बनाकर तैयार रखे तथा सबसे वार्ता कर सुनिश्चित कर ले। इसमें कोई लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय, समस्त एआरटीओ एवं कालेज के प्रबन्धकगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal