फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र मिलने पर प्रबंध समिति ने की कार्रवाई
ब्रेकिंग,कौशाम्बी। सिराथू इलाके गुरुकुल वैदिक संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य को प्रबन्ध समिति ने बर्खास्त कर दिया। लम्बे अरसे से उन पर कूट रचित अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने का आरोप था। तीन सदस्यीय जांच समिति में पुख्ता साक्ष्य मुहैया होने पर समिति ने रिपोर्ट प्रबन्ध समिति को सौंपी थी।
अजुहा स्थित गुरुकुल वैदिक संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य कुलदीप नारायण की नियुक्ति प्रबन्ध समिति ने निरस्त कर दिया है। कुलदीप नारायण के खिलाफ फर्जी अभिलेखों के सहारे प्राचार्य की नौकरी हथियाने की शिकायत हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रबन्ध समिति ने तीन सदस्यीय समिति बनाकर जांच कराने का निर्देश दिया था। जांच में समिति को अनुभव प्रमाण फर्जी मिला है। समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट प्रबन्ध तंत्र सौप दी थी। जांच समिति की रिपोर्ट पर प्रबन्ध तंत्र ने प्राचार्य की नियुक्ति निरस्त कर दिया है। साथ ही पत्र भेजकर डीआईओएस को भी अवगत कराया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal