पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।‘युवा मतदाता जागरूकता’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन
स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और मतदान के प्रति शपथ दिलाया गया वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम हुए। राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित 'युवा मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और मतदान के प्रति शपथ दिलाया गया। इसके अंतर्गत मतदान में बढ़ चढ़कर भागीदारी लेना, 18 वर्ष से अधिक नए युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करना, आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्टीय सेवा योजना, महात्मा गांधीकाशी विद्यापीठ के समन्वयक डॉक्टर के के सिंह ने अपने वक्तव्य में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में डॉ अभिलाषा जायसवाल, डॉक्टर सुरेखा जयसवाल, डॉक्टर पारिजात सौरभ और डॉक्टर मनोज कुमार त्यागी उपस्थित रहे।