
गुरमा सोनभद्र जिला कारागार बुलन्दशहर के महीला पुरुष बंदियों के सुरक्षा के कोरोना संक्रामक से बचाव के तैयारियों के अगली कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सीएमओ डाक्टर मोहित जैन , डाक्टर दुर्गेश व टैक्नीशियन नैफ्रोलोजी विनय चौहान के संयुक्त टीम के व्दारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें महिला पुरुष बंदियों के किडनी,लीवर, फेफड़ों, सीओपीडी आदि के रोगियों को जांच के उपचार के पश्चात सभी बंदियों को नि शुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इसके बाद संयुक्त स्वास्थ टीम की तरफ से जिला कारागार को कोविड संक्रामक बचाव के लिए नि शुल्क दवाओं के साथ सम्बन्धित उपकरण निःशुल्क भेंट की गई।जिसे जिला कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल समेत जेल प्रशासन आभार व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal