
सात हज़ार से अधिक लोगों को होगी आवागमन में सुविधा
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की निगाही परियोजना जरहा पंचायत को माडा- परसोना मुख्य मार्ग से जोड़ते हुए एक आरसीसी रोड का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करेगी ।
4.65 किलोमीटर लंबी इस सड़क की अनुमानित लागत 2.13 करोड़ है और यह जरहा ग्राम पंचायत के निवासियों को चिकित्सालय, आंगनवाड़ी , विद्यालय व अन्य सरकारी सुविधा केंद्रों से जोड़ेगी ।
इस सड़क का निर्माण कार्य अगले चार महीनों में पूर्ण होने का अनुमान है और साथ ही पांच वर्षों तक इसका रखरखाव व देखरेख भी कंपनी द्वारा ही की जाएगी ।
गांव तक आसानी से पहुंचेगी एंबुलेंस व अन्य सुविधाएं
यह मार्ग जरहा ग्राम पंचायत में प्रवेश करने का मुख्य मार्ग है , वर्तमान में कच्ची सड़क होने के कारण बारिश में जलभराव की समस्या के चलते ग्रामवासियों की स्वास्थ्य व मूलभूत जरूरतें बाधित होती हैं ।
इस सड़क के बन जाने से जरहा ग्राम पंचायत के सात हज़ार से अधिक लोगों को वर्ष भर और विशेष रूप से बरसात के दिनों में आवागमन में होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी ।
गौरतलब है कि हाल ही में एनसीएल निगाही क्षेत्र ने सीएसआर के तहत रु. 10 करोड़ की लागत से दिव्यांगजनों हेतु विद्यालय सह छात्रावास का निर्माण एवं संचालन, रु. 2 करोड़ की लागत से पांच ग्राम पंचायतों में कुल 09 आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना, नंदगांव में सड़क का निर्माण जैसे अनेक कार्य किए हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal