कार्यालय जिलाधिकारी नियन्त्रक सिविल डिफेन्स प्रयागराज

सिवल डिफेन्स ने तीर्थ यात्रियो जरूरत मन्दो को बाटे वस्त्र भोजन

चार संदिग्ध व्यक्तियो को किया पुलिस के हवाले

ठन्ड से कांप सही महिला ने अपना स्वेटर जला आग तापने लगी सिविल डिफेन्स ने दिया कम्बल

प्रयागराज जिलाधिकारी/ नियन्त्रक सिविल डिफेन्स संजय खत्री के आदेशानुसार मकर संक्राति दूसरे दिन स्नान पर्व के पर सिविल डिफेन्स के वार्डेन्स डिप्टी कन्ट्रोलर नरेन्द्र शर्मा चीफ वार्डेन अनिल कुमार ए डी सी राकेश कुमार तिवारी के निर्देशन में माघ मेले में तीर्थयात्री श्रृद्दालुओ को कोविड गाइड लाइन के पालन कराते हुये स्नान घाटो को खाली कराने व बिना मास्क लगाये श्रृद्धालुओ को जागरूक किया। स्नान कर के लौट रही महिला ठन्ड से कांपने लगी अपना स्वेटर जला आग तापने लगी सिविल डिफेन्स के महेद्र सक्सेना ने आग बुझा कर कैम्प से कपड़े स्वेटर कम्बल दिया चाय पिलायी तब आधे घन्टे मे महिला सामान्य हो सकी। 4 नम्बर पुल पर ठंड से बेहोश हुयी 70 वर्षीय वृद्द महिला को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पंहुचाया गया। संगम घाट पर तीर्थ यात्रियो के समान पैसे चोरी की सूचना पर चार संदिग्ध व्यक्तियो को पुलिस के हवाले किया। संगम नोज स्थित सहायता शिविर में जिन श्रद्धालूओ के कपड़े समान चोरी हो गये उन्हे कम्बल साड़ी शाल धोती किराये के लिए पैसो का बन्दोबस्त किया गया साथ में भोजन भी कराया गया। इस दौरान डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक हुसैन सिद्धकी स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी महेन्द्र सक्सेना रामजी पाण्डे प्रदीप शिवम शुक्ला चिरौजी लाल अर्चना यादव नागेन्द्र अस्थाना मीना निषाद ज्ञानेश्वर शर्मा सुरेन्द्र यादव के साथ दो सौ वालेन्टियर्स माघ मेले में तैनात रहे।
रवि शंकर द्विवेदी
स्टाफ आफिसर/ मीडिया प्रभारी सिविल डिफेन्स प्रयागराज

Translate »