
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने प्रधानमंत्री के शोसल मीडिया पर अश्लील फ़ोटो पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को एक युवक ने प्रधानमंत्री की अश्लील आपत्तिजनक फ़ोटो शोसल मीडिया पर पोस्ट किया जिससे नाराज बजरंग दल,विहिप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बीजपुर बाजार में मुख्य सड़क को जाम कर उसके गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज उक्त युवक की तलाश करने लगी कि गुरुवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि युवक बाहर से राजो जरहा की तरफ अपने घर जा रहा हैं तत्काल प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह, उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय व नागेंद्र यादव, का.रमेश कुमार,वाहन चालक का.रामशब्द यादव गिरफ्तारी के लिए निकले की राजो मस्जिद के पास युवक पैदल जाता दिखाई दिया और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आये और पूछताछ में उसने अपना नाम रिसालत खान पुत्र अल्हुस्लाम खान निवासी राजो जरहा बताया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को संबंधित धारा में चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal