
उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा गरीब निःसहाय बृद्ध महिला व पुरुष को बाटा गया कम्बल
प्रयागराज मंगलवार को उपजिलाधिकारी मेजा विंनोद कुमार पांडेय व तहसीलदार मेजा गजराज सिंह यादव ने मेजा कस्बा में गरीब व बेशहारा लोगो को कम्बल वितरण किया।कम्बल पाने वाले बृद्ध लोगो द्वारा उपजिलाधिकारी मेजा व तहसीलदार मेजा को सराहते हुये कम्बल लेकर जाते समय चेहरे पर मुस्कराहट दिखी।लोगो द्वारा बताया गया कि उपजिलाधिकारी द्वारा 10 जनवरी 2022 को कुछ लोगो को कम्बल वितरण किया गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal