रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरिहवा के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय 18वी अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दादा चौराहा बकरिहवा ने लीलाडेवा को 3 के मुकाबले 1 सेट से जीत लिया। दो दिनों से चल रहे मुकाबले में उ.प्र.,म.प्र., छत्तीसगढ़ से कुल 24 टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमे लीग और क्वाटर फाइनल के कांटे पुर्ण संघर्ष के बाद चुनार,दादा चौराहा बकरिहवा,जेएमडी दिल्ली और लीलाडेवा सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हुए। बेस्ट आफ थ्री सेमीफाइनल का पहला मुकाबला दादा चौराहा बकरिहवा और चुनार के बीच खेला गया। जिसमें दादा चौराहा बकरिहवा ने चुनार को 25-11, 25-14 से हराया। दूसरे मुकाबले में
लीलाडेवा ने जेएमडी दिल्ली को 12-25,25-22,25-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मुकाबले के समापन में विशिष्ट अतिथि मानसिंह गोड़(ब्लाक प्रमुख बभनी) और जनकधारी सिंह गोड़ ,जिला पंचायत सदस्य किरबिल ने दोनों टीमो की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच को प्रारंभ कराया। दादा चौराहा बकरिहवा ने लीलाडेवा को 25-16,25-23,25-215 जीतकर खिताब अपने नाम किया।निर्णायक के भूमिका में रविन्द्र नाथ दुबे,हरीश शर्मा प्रवीण सिंह, विनोद सिंह, कैलाश यादव कमेंटेटर भागवत व रामचरण और स्कोरर की भूमिका विनोद कुमार अयाम ने निभाई। इस मौके पर संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के संरक्षक डॉ रामप्रसाद गोड़ रामअवध प्रधान प्रतिनिधि अंजानी, प्रबन्धक बृजेश कुमार सिंह,प्यारेमोहन प्रधान
प्रतिनिधि सेंदुर,अध्यक्ष मनीराम गुप्ता,उपाध्यक्ष श्याम लाल,रामनरेश प्रजापति,ग्राम प्रधान खम्हरिया इजाजत शेख, ग्राम प्रधान पिण्डारी रामसजीवन सहित समिति के समस्त खिलाड़ी व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।