ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर में चने के की खेत में साग खोटने के दौरान बकरी बांधने को लेकर दो पक्षों में मारा पीट हो गई जिसमें उर्मिला देवी उम्र लगभग 48 वर्ष पत्नी राम दुलारे पासवान के सर में हसुआ से वार कर दी जिसके कारण लहूलुहान उक्त महिला थाने पर पहुंचकर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। प्राथमिक उपचार कराने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने आरोपी रोहित पासवान पुत्र कृष्णा पासवान को 151 तथा अंशु कुमारी व मंडपिया कुमारी पुत्री कृष्णा पासवान को 107,116 मालती देवी पत्नी कृष्णा पासवान को 323 504 एनसीआर के तहत मुकदमा दर्ज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूडिसेमर ग्राम पंचायत में राम दुलारे पासवान व

कृष्णा पासवान का पुश्तैनी जमीन है जिस पर राम दुलारे पासवान की पत्नी अपने खेत में लगाई चने की फसल में साग खोट रही थी इसी दौरान कृष्णा पासवान की पत्नी मालती देवी अपने बकरी लेकर अपने खेत में पहुंची व बकरी बांधने को लेकर दोनों में विवाद हो गया विवाद सुनकर कृष्णा पासवान का पुत्र रोहित पासवान पुत्री अंशु कुमारी मंडपिया कुमारी मौके पर पहुंचकर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। इसी बीच मालती देवी हसुआ से उर्मिला देवी के सर में वार कर दी जिसके कारण उर्मिला देवी लहूलुहान होकर सर में हसुआ लगे थाने पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायल उर्मिला देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर तैनात डॉ सत्येंद्र प्रसाद से हसुआ को निकलवाकर प्राथमिक इलाज कराया तथा एनसीआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal