मुख्य अतिथियों के द्वारा 219 विजेता बंदियों कर्मियों समेत बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार बुलन्दशहर कारागार परिसर नव वर्ष के शुभ अवसर पर सप्ताहिक खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें खेल कूद प्रतिस्पर्धाओं विजेता बन्दी महिला पुरुष बंदियों समेत कारागार कर्मियो और नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशान्त कुमार भारती पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी द्वारा 115 पुरुष,46 महिला, 4 महिलाओं के साथ

रह रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों को व 16 कारागार कर्मियो को समारोह के माध्यम से पुरुस्कृत किया गया। इसी के साथ पुरस्कार स्वरुप प्रमाणपत्र, ट्राफी, मोमेंट्स, जाकेट, स्वेटर, लेडिज गर्म शुट, स्पोर्ट्स शूज, लेडिज विन्टर इनर वीयर, स्लीपर, बाल्टी, हाईजीन कीट और बच्चों को गर्म शूट इत्यादि समानों का वितरण किया गया। इसके पश्चात विजेताओं के अतिरिक्त जरुरत मन्द बंदियों को भी समानों का वितरण किया गया।
जिला कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा कराये जा रहे बन्दी सुधारात्मक व कल्याणार्थ कार्यो खेलकूद सांस्कृतिक व स्वास्थ सुधार सम्बन्धित आयोजनों और कारागार की उच्चस्तरीय सफाई ब्यवस्था की प्रशंसा की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal