म्योरपुर पंकज सिंह
बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की कैडर प्रशिक्षण शिविर देवरी सेक्टर ग्राम पंचायत किरबिल रामलीला मैदान में आयोजित की गई जिस के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देव साय उरेती, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन काशीराम के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार एवं मंच का संचालन पिछड़ा वर्ग भाईचारा कमेटी दुद्धी के सह संयोजक संदीप भारती ने किया। मंच को संबोधित करते हुए अतिथि ने

बताया कि बसपा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तर्ज पर सभी लोगों का उद्धार करती है विशिष्ट अतिथि राजू गुप्ता ने कहा कि बसपा सरकार में महामाया पेंशन, काशीराम आवास, सीसी रोड, खड़ंजा, बिजली पानी, का विकास होता था बालिकाओं की शिक्षा के लिए सावित्रीबाई मदद योजना के तहत इंटर में पढ़ने वाली लड़कियों को ₹15000 और एक साइकिल प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता था जिससे गरीब आदिवासी दलित अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग का लोग अपने बच्चों की शिक्षा दे सके। महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना के तहत गरीब परिवार में जन्मे बालिकाओं के लिए अट्ठारह वर्ष पूरा होने पर ₹100000 की सावधि बैंक जमा की स्कीम दी जाती थी जिससे गरीब आदिवासियों का भला हो सके, विकास गौतम ने कहा कि बसपा प्रमुख के द्वारा रोजगार क्षेत्र में 108000 सफाई कर्मियों की भर्ती करके को को रोजगार मुहैया कराया गया सर्वजन हिताय गरीब आवास योजना के तहत मालिकाना हक योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर बसपा सरकार में भूमि का पट्टा वितरण किया गया और 88000 प्राथमिक विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की भर्ती एवं 5000 और 2 शिक्षकों की भर्ती करके एवं स्कूलों का विद्युतीकरण एवं बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया बसपा सरकार में ही रसोइयों का वेतन ₹1000 निर्धारण किया गया जिससे सर समाज का विकास हुआ एससी एसटी वर्क के आर्थिक दशा सुधारने हेतु 2500000 रुपए तक के सरकारी ठेकों में पहली बार आरक्षण की सफल व्यवस्था लागू की गई जिसमें sc-st लोगों को ठेकेदारी में भी लाभ मिला। कार्यक्रम में आरंग पानी सेक्टर अध्यक्ष रीचक राम, सेक्टर सचिव मोहन पनिका, विकास चंद गौतम, शिवप्रसाद खरवार, वीरेंद्र भारती, बुथ अध्यक्ष रवि मोदनवाल, संदीप कुमार, मनीष प्रजापति, विनोद कुमार प्रजापति, किस्मत लाल, काजू कनौजिया, लाल कनौजिया, पवन कुमार प्रजापति, संतोषकुमार प्रजापति, तेजबली, देव कुमार, रामकिशन पंखा, मोती लाल प्रजापति, मंगरु खरवार, सुमित कुमार भारती, उत्कर्ष गुप्ता, पंखा, बलवीर खरवार, सत्यदेव पनिका, दो लोलइ प्रजापति, धर्मेंद्र कुशवाहा, रिंकू भारती, लोकपति सिंह उरेती, शंकर गोंड, जोन इंचार्ज रामनंदन भास्कर, लक्ष्मी प्रसाद गौड़, जिंद लाल गौड़, रामेश्वर प्रजापति, आदि सैकड़ों लोग बुध प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए और बसपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal