दुद्धी/समर जायसवाल
दुद्धी-सोनभद्र- विकास खण्ड के खजुरी गांव स्थिति एस0वी0ई0पी0 के बीआरसी कार्यालय पर सभी सी0 आर0 पी0 ई0 पी0 एवं बीआरसी के सदस्यों के द्वारा आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ने चर्चा किया कि जब से आजीविका मिशन का कार्यक्रम क्षेत्र में चल रहा है तब से ऐसा को भी व्यक्ति नही आया जो इस प्रकार का गलत व्यवहार करें लेकिन ई0 डी0 आई0 गुजरात से आए मेंटर रिसोर्स पर्सन अवनीश मिश्रा द्वारा सभी सी आर पी ई पी एवं बीआरसी सदस्यों से अभद्रतापूर्ण तरीके से बात एवम व्यवहार करते हुए को जांच एवं कुर्की की कार्यवाही करने की धमकी देकर मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है साथ मे महिला सी
आर पी ई पी को अधिक समय तक घूर कर देखना भी सभी को असुरक्षित लग रहा है । सी आर पी ई पी को भुगतान हुए मानदेय को गलत बताकर हमारी बीआरसी को बदनाम करने की लगातार कोशिश की जा रही है जिससे की प्रदेश में आजीविका मिशन की बदनामी हो सके तथा सी आर पी ई पी से उनके भुगतान हुए मानदेय को भी गलत बताते हुए सभी पर कार्यवाही करने की तथा सभी को एस0वी0ई0पी0 कार्यक्रम से बाहर निकलने तथा एफ़0 आईं0 आर0 करवा कर जेल भेजवाने की लगातार धमकी दी जा रही है। सभी ने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की संदेह है तो जिले अथवा ब्लॉक के अधिकारी इसका सत्यापन करे। इस प्रकार का अफवाह फैला कर सभी सी0आर0पी0ईपी0 तथा गरीबो के उद्धार का कार्यक्रम को बदनाम व बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है इसके साथ मेंटर अवनीश मिश्रा पर कार्यवाही करने के लिए खंड विकास अधिकारी को निवेदन किया जाएगा । यदि अब अवनीश मिश्रा के द्वारा किसी को परेशान किया गया तो सभी लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे इस प्रदर्शन में सभी BRC परिवार मौजूद रहे है।