
म्योरपुर/पंकज सिंह
बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की समीक्षा बैठक म्योरपुर कार्यालय पर की गई जिस के मुख्य अतिथि मिर्जापुर मंडल के मुख्य प्रभारी बी सागर , विशिष्ट विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री माननीय सुभाष खरवार मुख्य प्रभारी मिर्जापुर मंडल, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं क्षेत्र प्रभारी मिर्जापुर मंडल सतनारायण जायसवाल, रामविचार गौतम, जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार गोंड रहे, कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष अनिल मौर्या ने किया वक्ताओं ने मंच को संबोधित करते हुए बहन कुमारी मायावती के कार्यकाल को बताया एवं पत्रिका सभी कार्यकर्ताओं में बांटा जिसमें उनके कार्यकाल का बखान किया गया सभी वक्ताओं ने बहन जी के

कार्यकाल को अपनी उपलब्धि बताते हुए सर्व समाज का विकास बताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से 23 दिसंबर को बताया कि निर्देश को सहरसह पालन करने का निर्देश दिया और बसपा का जल्द से जल्द प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा की मुख्य अतिथि ने बताया कि 1 सप्ताह के भीतर बसपा का प्रत्याशी घोषित हो जाएगी सभी लोग 2022 की तैयारी में जुट जाएं कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव विधानसभा प्रभारी राजेश , सुभाष शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद वकील, महासचिव त्रिभुवन राम भारती, देवसाय उरेती, संतोष शर्मा, राजू गुप्ता, उमेश रौनियार, विरझन पनिका, रामेश्वर पंखा, धर्मेंद्र, भारती, रामनारायण पांडे, सतीश मौर्य, पूर्व विधानसभा महासचिव मनोज भारती, रामनंदन भास्कर, बाबू राम प्रजापति, कैलाश पासवान, भारती संदीप भारती, भास्कर, 35 सेक्टर अध्यक्ष, सभी जोन इंचार्ज, सभी बुथ अध्यक्ष कैलाश पासवान, डॉ राम सजीवन प्रजापति, महेंद्र भारती, अरुण कुमार, मोहन पंखा, नन्दु भारती, रीचक राम, राम लखन भारती, जगजीवन राम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और बसपा सरकार बनाने का कर लिया और सभी ने बसपा शासनकाल को याद करते हुए की पांचवीं बार बसपा सरकार बनाने का संकल्प लिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal